Saturday 24 January 2015

Ye jo kaul-o-qaraar hai kya hai/ ये जो क़ौल-ओ-क़रार है क्या है

ये जो क़ौल-ओ-क़रार है क्या है
शक़ है या ऐतबार है क्या है

(क़ौल-ओ-क़रार = वचन और प्रतिज्ञा)

ये जो उठता है दिल में रह रह कर
अब्र है या ग़ुबार है क्या है

(अब्र = बादल)

ज़ेर-ए-लब इक झलक तबस्सुम की
बर्क़ है या शरार है क्या है

(ज़ेर-ए-लब = होंठो होंठो में), (तबस्सुम = मुस्कराहट), (बर्क़ = बिजली, गाज), (शरार = चिंगारी)

कोई दिल का मक़ाम समझाओ
घर है या रहगुज़ार है क्या है

(रहगुज़ार = रास्ता)

ना खुला ये के सामना तेरा
दीद है इंतज़ार है क्या है

 (दीद= दर्शन, दीदार)

-फ़िराक़ गोरखपुरी


Singer: Vinod Sehgal


3 comments:

  1. ये कहाँ शूट किया गया

    ReplyDelete
    Replies
    1. शूट कहीं भी किया हो, लेकिन फ़िल्मांकन और अभिनय बेहद बेअसर है । ये सीरियल महज़ शायर, शायरी और संगीत की वजह से ही देखा गया । निर्देशन और अभिनय कलाकारों ने मायूस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।

      Delete
  2. ये कहाँ शूट किया गया

    ReplyDelete